scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशअर्थजगतसोयाबीन तिलहन में सुधार, बाकी तेल-तिलहन कीमतें स्थिर

सोयाबीन तिलहन में सुधार, बाकी तेल-तिलहन कीमतें स्थिर

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख और शिकागो में सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) और सोयाबीन तिलहन के दाम मजबूत होने से शुक्रवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार रहा जबकि विदेशों से खाद्यतेलों के आयात में होने वाले नुकसान के खत्म होने के कारण सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल के दाम के साथ साथ सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

मलेशिया एक्सचेंज मजबूत बंद हुआ जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में भी फिलहाल मजबूती है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि पिछले दिनों आयातित खाद्यतेलों को बंदरगाह पर लागत से कम दाम पर बेचने से जो नुकसान हो रहा था, वह नवंबर- दिसंबर में आयात घटने की संभावनाओं के कारण नुकसान में की जाने वाली बिकवाली अब खत्म हो गयी है। यानी जिस लागत से खाद्यतेलों का आयात किया जा रहा है, वह लागत भाव के बराबर ही बिकने लगा है।

सोयाबीन तिलहन में तेजी की मुख्य वजह शिकागो में सोयाबीन डीओसी और सोयाबीन तिलहन का दाम मजबूत होना तथा देश में किसानों द्वारा पिछले सालों के मुकाबले कहीं कम दाम (न्यूनतम समर्थन मूल्य – एमएसपी के आसपास) पर अपनी ऊपज कम बिग्री करना है। इन स्थिति में सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज (तिलहन फसलें) के दाम में कुछ सुधार रहा।

सूत्रों ने कहा कि देशी तेल तिलहनों के दाम अभी भी आयातित तेलों के मजबूत हैं जिसकी वजह से इनकी मांग होने के बावजूद खपत पर्याप्त रूप से नहीं बढ़ रही है।

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,785-5,835 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,850-6,900 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,305-2,590 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,830 -1,925 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,830 -1,940 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,025 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,875 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,875 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,275 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,325 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,010-5,110 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,810-4,910 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments