नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए अपने परिचालन के पहले साल में मुनाफे में आना असंभव है।
इससे पहले कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के कंपनी को एक नोटिस जारी कर पूछा था कि संचालन के पहले साल 2019-2020 में उन्हें परिचालन घाटा क्यों हुआ।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ”हमें मुख्य रूप से परिचालन घाटे पर स्पष्टीकरण मांगने वाला नोटिस मिला है, जो संचालन के पहले वर्ष 2019-2020 के लिए हमारी वार्षिक रिपोर्ट पर आधारित है।”
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी से कहा है कि वह अपने वित्तीय रिकॉर्ड की अनियमितताओं और ऑडिट कमियों के बारे में सफाई दे।
एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ”हम सभी मुद्दों पर सरकारी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और कंपनी रजिस्ट्रार को मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।”
कंपनी ने कहा, ”हम यह भी बताना चाहेंगे कि किसी भी ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए अपने संचालन के पहले साल में मुनाफे में आना असंभव है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.