(कुमार राहुल)
एल्महुल्ट, 20 अगस्त (भाषा) स्वीडन की प्रमुख फर्नीचर एवं गृहसज्जा कंपनी आइकिया को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में उसकी बिक्री 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आइकिया सितंबर-अगस्त के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
मीडिया से बातचीत के दौरान इंग्का समूह के खुदरा क्षेत्र के प्रबंधक टोलगा ओनकू ने कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अपने विस्तार को लेकर आश्वस्त है, जहां वह अपने पारंपरिक बड़े (ब्लू बॉक्स) स्टोर के साथ-साथ कई छोटे स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
इंग्का समूह भारत सहित 31 देशों में आइकिया के स्टोर संचालित करता है।
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में आइकिया का कुल घाटा बढ़कर 1,299.4 करोड़ रुपये हो गया था, हालांकि इस अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय 4.5 प्रतिशत बढ़कर 1,809.8 करोड़ रुपये रही।
भारत में आइकिया की वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर टोलगा ओनकू ने कहा, ‘अब, कई वर्षों के बाद, भारत में खुदरा व्यापार के साथ सात वर्षों तक काम करने के बाद, हम अंततः उस बिंदु पर आ गए हैं, जहां हम महसूस करते हैं और देखते हैं कि हम आगे बढ़ रहे हैं।’
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि महामारी और अन्य संबंधित व्यवधानों के कारण भारत में आइकिया की वृद्धि धीमी हुई। इससे पहले, इसकी वृद्धि बहुत तेज़ थी।
ओनकू ने कहा, ‘‘भारत वास्तव में एक महाद्वीप के बराबर बड़ा है। और निश्चित ही, हम एक विकासोन्मुख सोच वाली कंपनी हैं। इसलिए, आने वाले वर्षों में भारत में जबर्दस्त वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। हम सभी आवश्यक संसाधनों को स्थापित कर रहे हैं और भारत में आइकिया को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अभी जो हो रहा है, वह बस शुरुआत है।’
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.