scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआईएल फाउंडेशन ने किसानों को शिक्षित करने के लिए एसवीपीयूएटी के साथ करार किया

आईआईएल फाउंडेशन ने किसानों को शिक्षित करने के लिए एसवीपीयूएटी के साथ करार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी इंसेक्टेसाइड इंडिया लिमिटेड (आईआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसकी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) इकाई आईआईएल फाउंडेशन ने मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी (एसवीपीयूएटी) विश्वविद्यालय के साथ करार किया है। इसके तहत अगले तीन साल के दौरान आधुनिक कृषि विस्तार गतिविधियों और किसानों में जागरूकता को बढ़ावा देने पर काम किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसवीपीयूएटी के कुलपति आर के मित्तल और आईआईएल फाउंडेशन की ओर से संदीप अग्रवाल ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन के अनुसार, आईआईएल फाउंडेशन फसल सुरक्षा उत्पादों के विवेकपूर्ण उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एसवीपीयूएटी के विस्तार निदेशालय के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के साथ काम करेगा। यह किसानों को नई और आधुनिक प्रथाओं को सीखने और उनकी उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments