scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआईआईएफएल सिक्योरिटीज का लाभ दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत घटा

आईआईएफएल सिक्योरिटीज का लाभ दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) आईआईएफएल सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत गिरकर 64.2 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय भी छह प्रतिशत घटकर 347 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 368 करोड़ रुपये रही थी।

इसके अलावा आईआईएफएल के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड तिथि तीन फरवरी तय की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक आर वेंकटरमन ने कहा, ‘‘बीती तिमाही के दौरान हमारे निदेशक मंडल ने ऑनलाइनखुदरा व्यापार कारोबार को 5पैसा कैपिटल लि. को स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी। इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।’’

पिछले महीने तक प्रबंधन के तहत कंपनी की संपत्ति 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक रही।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments