scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआईएफएल होम फाइनेंस का किफायती आवास कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य

आईआईएफएल होम फाइनेंस का किफायती आवास कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने अगले कुछ वर्षों में किफायती आवास खंड में अपने कारोबार को दोगुना करके 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने सोमवार को एक साथ 100 से अधिक शाखाएं खोलने की घोषणा की है।

आईआईएफएल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (आईआईएफएल एचएफएल) ने एक बयान में कहा कि उसने एक अगस्त, 2022 को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक शाखाएं जोड़ीं।

इसके साथ ही आवास वित्त कंपनी का नेटवर्क 16 राज्यों में 268 शाखाओं तक पहुंच गया है। कंपनी ने शाखाओं की संख्या बढ़ाकर अगले वित्त वर्ष तक 350 और 2025-26 तक 500 करने का लक्ष्य तय किया है।

आईआईएफएल एचएफएल ने जनता तक पहुंचने के लिए दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस समय लगभग 10 प्रतिशत कारोबार इन बाजारों से आता है, जिसे कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में बढ़ाकर 18-20 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments