scorecardresearch
Sunday, 4 January, 2026
होमदेशअर्थजगतइफको-टोकियो ने किफायती बीमा पॉलिसी प्रदान करने के लिए सहकारी समितियों के साथ किया समझौता

इफको-टोकियो ने किफायती बीमा पॉलिसी प्रदान करने के लिए सहकारी समितियों के साथ किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) साधारण बीमा कंपनी इफको-टोकियो जीआईसी ने स्वास्थ्य, वाहन समेत अन्य किफायती बीमा उत्पाद प्रदान करने को लेकर कई सहकारी समितियों के साथ समझौता किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपने गठन का 25वां साल मना रही इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (इफको टोकियो जीआईसी), इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (इफको) और जापान के टोकियो मरीन ग्रुप का संयुक्त उद्यम है। इसमें इफको का 51 प्रतिशत और टोकियो मरीन का 49 प्रतिशत हिस्सा है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुब्रत मंडल ने कहा, ‘शुरुआत में हम किफायती बीमा के सिद्धांत से निर्देशित थे, लेकिन अब हमारा दृष्टिकोण लोगों की आकांक्षाओं और मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ गया है।’

बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) की विभिन्न पहलों से प्रेरणा लेकर इफको टोकियो ने उन समुदायों के लिए किफायती बीमा समाधान पेश किए हैं, जिनके पास पहले पर्याप्त बीमा कवरेज नहीं था।’

कंपनी ने कहा, ‘इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए, कंपनी ने कई सहकारी समितियों के साथ साझेदारी करके पैकेज पॉलिसियां, स्वास्थ्य और वाहन बीमा पॉलिसियों के लिए कम प्रीमियम वाले बीमा प्रदान की व्यवस्था की है।’

इफको-टोकियो जीआईसी मोटर, स्वास्थ्य, यात्रा, गृह और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और कॉरपोरेट बीमा उत्पादों सहित खुदरा उत्पादों की पेशकश करती है

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments