scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने सुब्रत मंडल को एमडी व सीईओ किया नियुक्त

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने सुब्रत मंडल को एमडी व सीईओ किया नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने सुब्रत मंडल को नया प्रबंध निदेशक (एमडी) तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी (इफको टोकियो) ने बयान में कहा, 2001 से कंपनी से जुड़े रहे मंडल अपने नए नेतृत्व की भूमिका में बीमा उद्योग में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं।

मंडल ने कहा, ‘‘ हम एक साथ मिलकर पहले से स्थापित मजबूत नींव पर काम करेंगे। साथ ही उभरते बीमा परिदृश्य में नए अवसरों का फायदे लेंगे और चुनौतियों से निपटेंगे। मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इफको टोकियो हमारे ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय भागीदार तथा उद्योग में अग्रणी बना रहे।’’

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव (इफको) और जापान के टोकियो मरीन ग्रुप के बीच इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 51:49 का संयुक्त उद्यम है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments