नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) कोलकाता की आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड चालू वित्त वर्ष के दौरान राजनितिक दलों को चुनावी बांड के जरिये 40 करोड़ रुपये का चंदा देगी। कंपनी के निदेशक मंडल ने चुनावी बांड के जरिये राजनीति दलों को चंदा देने के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि यह चंदा एक या कई किस्तों में दिया जाएगा।
कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2022 की अपनी बैठक में ऐसे मुद्दों पर विचार किया। कंपनी के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी शेयरधारकों ने राजनितिक दलों को चुनावी बांड के जरिये चालू वित्त वर्ष में एक या अधिक किस्तों में 40 करोड़ रुपया का चंदा देने को मंजूरी दे दी है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.