scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतआईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने वारबर्ग पिंकस एलएलसी और अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की इकाइयों को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई अपनी बैठक में वैश्विक निवेशक वारबर्ग पिंकस एलएलसी से जुड़ी इकाई करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी. को लगभग 4,876 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी करने को मंजूरी दी।

साथ ही, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) की पूर्ण अनुषंगी कंपनी प्लैटिनम इनविक्टस बी 2025 आरएससी लि. को 2,624 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बयान में कहा कि प्रस्तावित निर्गम शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments