scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईसीएआर बोर्ड सदस्य का प्रधानमंत्री से शोध पदों के लिए भर्ती को निलंबित करने का आग्रह

आईसीएआर बोर्ड सदस्य का प्रधानमंत्री से शोध पदों के लिए भर्ती को निलंबित करने का आग्रह

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की संचालन निकाय के एक सदस्य ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शोध प्रबंधन पदों के लिए चल रही भर्ती को निलंबित करने का आग्रह किया। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और प्रक्रियात्मक अनियमितताओं को लेकर चिंता जताई है।

वेणुगोपाल बदरवाड़ा ने एक बयान में श्रीनिवास राव को आईसीएआर-एनएएआरएम (राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी) के निदेशक के पद से आईसीएआर-आईएआरआई (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) के निदेशक के पद पर अचानक स्थानांतरित करने पर प्रश्न उठाते हुए नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है।

बदरवाड़ा ने आरोप लगाया कि संचालन निकाय की मंजूरी के बिना भर्ती नियमों को संशोधित किया गया, जबकि कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) ने बदलावों पर आपत्ति नहीं दर्ज की।

उन्होंने शोध प्रबंधन पदों के लिए चल रहे साक्षात्कारों को रोकने की मांग की और पिछले पांच वर्षों में भर्ती प्रक्रियाओं की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नेतृत्व में कराने मांग की।

बदरवाड़ा ने कहा, ‘‘भारत का कृषि भविष्य आईसीएआर जैसी संस्थाओं की ईमानदारी पर निर्भर है। आईसीएआर के भीतर भ्रष्टाचार का मौजूदा दौर राष्ट्रीय लक्ष्यों को खतरे में डालता है।’’

भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments