scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईबीएम नगालैंड में 12,000 छात्राओं को डिजिटल कौशल सिखाएगी

आईबीएम नगालैंड में 12,000 छात्राओं को डिजिटल कौशल सिखाएगी

Text Size:

कोलकाता, 25 मार्च (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम इंडिया नगालैंड स्कूली शिक्षा विभाग के साथ मिलकर राज्य के 15 जिलों में 250 से अधिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में डिजिटल प्रशिक्षण मुहैया करवाएगी।

एक बयान में कहा गया कि ‘आईबीएम स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) फॉर गर्ल्स’ कार्यक्रम आठवीं से दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12,000 से अधिक लड़कियों को नए दौर के कौशल मसलन डिजिटल फ्लुऐंसी, कोडिंग कौशल प्रशिक्षण आदि सिखाने से संबंधित है।

अभी यह कार्यक्रम कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, असम, बिहार, उत्तराखंड और नगालैंड में चल रहा है।

आईबीएम इंडिया के प्रबंध निदेशक संदीप पटेल ने कहा, ‘‘स्टेम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के नगालैंड में विस्तार के साथ हमने भारत के 12 राज्यों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है।’’

नगालैंड सरकार में विशेष सचिव केविलेनो अंगामी ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम युवाओं को समस्या का समाधान निकालने वाला बनाने में मदद देगा।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments