scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहुंदै की बिक्री जुलाई में सात प्रतिशत घटी

हुंदै की बिक्री जुलाई में सात प्रतिशत घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 60,073 इकाई रही।

कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने कुल 64,563 वाहन बेचे थे।

डीलरों को वाहनों की घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 10 प्रतिशत से अधिक घटकर 43,973 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 49,013 इकाई थी।

पिछले महीने हुंदै का निर्यात बढ़कर 16,100 इकाई हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 15,550 इकाई था।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हालांकि, हाल के महीनों में वाहन उद्योग में कुछ नरमी देखी गई है। हालांकि हमें त्योहारों की मांग को लेकर उम्मीद है और मजबूत आपूर्ति और बेहतर उत्पाद पेशकश के साथ पूरी तरह तैयार हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments