scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचयूएल ने नितिन परांजपे को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया, संजीव एमडी एवं सीईओ बने रहेंगे

एचयूएल ने नितिन परांजपे को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया, संजीव एमडी एवं सीईओ बने रहेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दैनिक इस्तेमाल का सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने नितिन परांजपे को कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति 31 मार्च, 2022 से प्रभावी है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) का पद अलग कर रही है।

बयान के अनुसार, संजीव मेहता कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ बने रहेंगे।

कंपनी ने कहा, ‘‘एचयूएल बोर्ड की नामांकन और पारिश्रमिक समिति (एनआरसी) ने निदेशक मंडल में परांजपे की नियुक्ति की सिफारिश की। निदेशक मंडल ने एनआरसी द्वारा की गई सिफारिश को स्वीकार कर लिया और परांजपे को गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है।’’

इन दोनों नियुक्तियों के लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments