scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमदेशअर्थजगततटीय कर्नाटक में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारी निवेश की संभावना: बोम्मई

तटीय कर्नाटक में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारी निवेश की संभावना: बोम्मई

Text Size:

मंगलुरु, 19 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि राज्य के तटीय क्षेत्रों में अगले कुछ महीनों के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा में महत्वपूर्ण निवेश आने की उम्मीद है।

उन्होंने बाजपे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल ही में संपन्न वैश्विक निवेश सम्मेलन (जीआईएम) में नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा और समुद्री जल से अमोनिया के उत्पादन के क्षेत्र में करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं।

बोम्मई ने कहा कि राज्य उच्च स्तरीय समिति ने तीन नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऊर्जा उत्पादन के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये कंपनियां अगले साल मार्च या अप्रैल तक काम शुरू कर देंगी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments