scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहुडको की डिबेंचर के जरिये 3000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

हुडको की डिबेंचर के जरिये 3000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस साल अप्रैल में 2025-26 में बॉन्ड/ऋणपत्र जारी करके 65,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

बॉन्ड आवंटन समिति 29 अगस्त, 2025 को होने वाली अपनी बैठक में निजी निर्गम के आधार पर 3,000 करोड़ रुपये तक के कुल एक लाख रुपये अंकित मूल्य के बिना गारंटी वाले, कर योग्य, विमोच्य, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी एनसीडी के जारी/आवंटन को मंजूरी देने का प्रस्ताव करती है।

हुडको आवास एवं अवसंरचना विकास के क्षेत्र में एक प्रमुख प्रौद्योगिकी-वित्तपोषण सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।

भाषा

निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments