scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएचटी मीडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51.36 करोड़ रुपये

एचटी मीडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 51.36 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) मीडिया कंपनी एचटी मीडिया लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 51.36 करोड़ रुपये रहा है।

एचटी मीडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 31 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में बढ़कर 513.57 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 464.41 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 527.47 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 513.41 करोड़ रुपये था।

समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के मुद्रण और प्रकाशन खंड से राजस्व चौथी तिमाही में 373.29 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 375.97 करोड़ रुपये था। रेडियो प्रसारण और मनोरंजन क्षेत्र से आय 81.98 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 47.57 करोड़ रुपये थी।

डिजिटल खंड से राजस्व मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 58.28 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 43.21 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.2 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी 91.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 1,805.63 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,694.72 करोड़ रुपये थी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments