scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचएसबीसी इंश्योरेंस केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में पीएनबी की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक

एचएसबीसी इंश्योरेंस केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में पीएनबी की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया प्रशांत) होल्डिंग्स लि. (आईएनएएच) ने केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जतायी है। कंपनी की बीमा कंपनी में हिस्सेदारी है।

पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक को एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि. के शेयरधारक एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया प्रशांत) होल्डिंग्स लि. से पत्र मिला है। पत्र में बीमा कंपनी में बैंक की हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जतायी गयी है।

पीएनबी ने कहा कि हालांकि एचएसबीसी इंश्योरेंस का प्रस्ताव आगे मूल्यांकन पर निर्भर है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने जीवन बीमा कंपनी में हिस्सेदारी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पीएनबी में 2019-20 में विलय के बाद प्राप्त की थी।

पूर्ववर्ती ओबीसी बैंक की जीवन बीमा कंपनी में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विलय के बाद यह हिस्सेदारी पीएनबी के पास आ गयी।

बीमा कंपनी में केनरा बैंक की 51 प्रतिशत जबकि एचएसबीसी इंश्योरेंस की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

पीएनबी एक और बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ का भी प्रवर्तक है। इसमें बैंक की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments