scorecardresearch
Thursday, 27 February, 2025
होमदेशअर्थजगतआवास कीमत सूचकांक तीसरी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़ा

आवास कीमत सूचकांक तीसरी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़ा

Text Size:

मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय आवासीय कीमत सूचकांक (एचपीआई) 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले तीन महीनों में इसमें 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसमें 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

आरबीआई ने 10 प्रमुख शहरों में पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त लेनदेन के आंकड़ों के आधार पर, बृहस्पतिवार को 2024-25 की दिसंबर तिमाही के लिए आवास मूल्य सूचकांक जारी किया।

ये शहर हैं… अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई।

आरबीआई ने कहा कि सालाना आवासीय कीमत सूचकांक (एचपीआई) वृद्धि सभी शहरों में व्यापक रूप से अलग-अलग है। यह वृद्धि 8.1 प्रतिशत (कोलकाता) की उच्च वृद्धि से लेकर 0.1 प्रतिशत (कानपुर) तक है।

तिमाही आधार पर, 2024-25 की तीसरी तिमाही में अखिल भारतीय एचपीआई में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

दिसंबर तिमाही के दौरान मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर और कोच्चि में घर की कीमतों में तिमाही आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments