नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के कारण इस साल मार्च में 13 प्रमुख शहरों का आवास मूल्य सूचकांक सालाना आधार पर आठ अंक बढ़कर 132 हो गया। आरईए इंडिया और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई), आरईए इंडिया के रियल एस्टेट मंच हाउसिंग डॉट कॉम और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) की एक संयुक्त पहल है, जो 13 शहरों में कीमतों पर नजर रखता है।
ये शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, फरीदाबाद, गांधीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा और पुणे हैं।
इस सूचकांक ने इस साल मार्च में आठ अंकों की मामूली वृद्धि दर्ज की और 132 पर पहुंच गया।
आरईए इंडिया (हाउसिंग डॉट कॉम) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रवीण शर्मा ने कहा, ”भारतीय आवास बाजार इस समय स्वस्थ समेकन के दौर से गुजर रहा है। प्रमुख शहरों में कीमतों में लंबे समय तक वृद्धि के बाद, अब हमें एक स्थिरता दिख रही है। यह मूल्य स्थिरता सतर्क बाजार धारणा और आपूर्ति पक्ष समायोजन को दर्शाती है।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि ये रुझान निकट भविष्य में जारी रहेंगे, जिससे आम ग्राहकों को बाजार में वापसी के लिए प्रोत्साहित मिलेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.