scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहोंडा कार्स की थोक बिक्री फरवरी में 23 प्रतिशत घटी

होंडा कार्स की थोक बिक्री फरवरी में 23 प्रतिशत घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) वाहन विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री फरवरी 2022 के दौरान 23 प्रतिशत घटकर 7,187 इकाई रही।

इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 9,324 इकाइयों की बिक्री की थी

वही कंपनी का निर्यात पिछले महीने बढ़कर 2,337 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 987 इकाई था।

होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने एक बयान में कहा, ‘हम उपभोक्ता भावना में सुधार देख रहे हैं। कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार होता जा रहा है और बाजार खुल रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘चिप की कमी ने फरवरी 2021-22 में हमारे उत्पादन और आपूर्ति को प्रभावित करना जारी रखा। हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्थिति में सुधार होगा ताकि हम बाजार की मांग को और अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments