scorecardresearch
Friday, 25 October, 2024
होमदेशअर्थजगतहोंडा कार्स ने खराब फ्यूल पंप ठीक करने को 2,204 गाड़ियां वापस मंगायी

होंडा कार्स ने खराब फ्यूल पंप ठीक करने को 2,204 गाड़ियां वापस मंगायी

Text Size:

(इंट्रो में शब्द बदलते हुए रिपीट)

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) होंडा कार्स इंडिया चुनिंदा मॉडलों में खराब फ्यूल पंप बदलने के लिए 2,204 और गाड़ियों को वापस मंगा रही है।

इसके साथ ही वापस मंगाई गई कुल गाड़ियों की संख्या बढ़कर 92,672 हो गई है।

कंपनी ने इससे पहले खुद पहल करते हुए 90,468 पुरानी गाड़ियों में फ्यूल पंप को बदलने की घोषणा की थी।

कार विनिर्माता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”अभियान में पुराने मॉडलों की 2,204 गाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा, जिनमें पहले कल-पुर्जे के रूप में यह हिस्सा बदला गया है।”

इन वाहनों में लगाए गए फ्यूल पंप में दोषपूर्ण इंपेलर हो सकते हैं, जिनकी वजह से भविष्य में इंजन को बंद या स्टार्ट करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि पांच नवंबर, 2024 से चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में फ्यूल पंप को बिना कोई राशि लिए बदला जाएगा। इस सिलसिले में कार मालिकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है।

कंपनी अपने ताजा अभियान में एकॉर्ड, अमेज, ब्रियो, बीआर-वी, सिटी, सिविक, जैज और डब्ल्यूआर-वी जैसे मॉडलों की 2,204 इकाइयों को वापस मंगा रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments