नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) मुंबई नगरपालिका क्षेत्र (एमसीजीएम) में मार्च, 2022 के दौरान घरों का पंजीकरण सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 15,717 इकाई रह गया। नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में स्टाम्प शुल्क की दरों में छूट के कारण मकानों का पंजीकरण 17,728 इकाई का था।
मार्च 2022 में घरों का पंजीकरण हालांकि फरवरी के 10,379 इकाइयों की तुलना में 51 प्रतिशत बढ़ गया। पंजीकरण के आंकड़ों में प्राथमिक और फिर से बेचे गए घर, दोनों के लिए किया गया गया लेनदेन शामिल है।
नाइट फ्रैंक ने कहा कि एमसीजीएम क्षेत्र में मार्च 2022 में 15,717 इकाइयों की संपत्ति बिक्री पंजीकरण दर्ज किया गया। इससे राज्य को 1,084 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई।
रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च 2022 में पंजीकृत इकाइयों की संख्या पिछले एक दशक में तीसरी सबसे बड़ी संख्या थी। वही मासिक राज्य राजस्व संग्रह के मामले में यह संख्या 10 साल के उच्चतम स्तर पर रही।
भाषा जतिन माधव
माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.