नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट के कारण सीमेंट जैसे कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि हो सकती है और इसके साथ ही आने वाले महीनों मे घरों के दाम बढ़ सकते हैं। रियल्टी कंपनियों के निकाय क्रेडाई ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
क्रेडाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन पटोदिया ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक संकट के कारण तेल की कीमतें बढ़ी हैं। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार पर बुरी तरह से लुढ़क गए है।’’
उन्होंने कहा कि इस संकट के बीच वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान की चिंताओं के कारण पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि जारी है।
पटोदिया ने कहा, ‘‘इससे भारत के सीमेंट निर्माता और अधिक प्रभावित होंगे, जो पहले से ही कच्चे माल और ऊर्जा की लागत में वृद्धि के दबाव में थे।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.