scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएचएमएसआई का निर्यात आंकड़ा 30 लाख इकाई के पार

एचएमएसआई का निर्यात आंकड़ा 30 लाख इकाई के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में अपने कारोबार के 21वें साल में 30 लाख वाहनों के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है।

वर्ष 2001 में एक्टिवा मॉडल के स्कूटर के साथ भारतीय दोपहिया बाजार में कदम रखने वाली एचएमएसआई ने एक बयान में कहा कि पिछले पांच वर्षों में उसका निर्यात आंकड़ा दोगुना हो चुका है।

कंपनी ने भारत से पहले 15 लाख इकाइयों का निर्यात आंकड़ा वर्ष 2016 में छुआ था और पिछले पांच वर्षों में यह दोगुना हो गया है।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आत्सुशी ओगाता ने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां वैश्विक निर्यात में होंडा के बढ़ते कदमों की निशानी हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने वैश्विक इंजन उत्पादन शृंखला की शुरुआत पिछले साल गुजरात के विठलपुर संयंत्र में की थी जिससे निर्यात की क्षमता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इससे एचएमएसआई दुनिया के लिए एक विनिर्माण केंद्र के तौर पर उभरेगी।

वर्ष 2021 में कंपनी ने अमेरिका, जापान और यूरोप जैसे विकसित बाजारों का भी रुख किया। कंपनी फिलहाल 29 देशों को स्कूटर एवं मोटरसाइकिल के 18 दोपहिया मॉडल निर्यात करती है।

भाषा

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments