scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशअर्थजगतहाइव हॉस्टल्स ने कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से जुटाए 11.5 करोड़ रुपये

हाइव हॉस्टल्स ने कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से जुटाए 11.5 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) छात्र आवास से जुड़ी कंपनी हाइव हॉस्टल्स ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से 11.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

हाइव हॉस्टल्स ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने ‘‘ निवेशकों से 11.5 करोड़ रुपये का निवेश हासिल करते हुए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ)-पूर्व वित्त पोषण चक्र का सफल समापन किया।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘जुटाई गई धनराशि को ऑरस के विकास में लगाया जाएगा (जो कि हाइव हॉस्टल्स का लक्जरी क्षेत्र में विस्तार है)…’’

कंपनी अगले वर्ष की दूसरी छमाही में आईपीओ लाने की तैयारी में है।

हाइव हॉस्टल्स ने साथ ही बताया, उसने एक नए खंड में हाइव कैंपस लिविंग में प्रवेश किया है। यह नया खंड विश्वविद्यालयों के लिए ‘इन-हाउस हॉस्टल’ संचालन के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगा।

भरत अग्रवाल तथा सिद्धार्थ अग्रवाल हाइव हॉस्टल के संस्थापक हैं।

भरत अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम उच्च गुणवत्ता वाले छात्र आवासों की भारी मांग देखते हैं और अपने अभिनव समाधानों के साथ इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments