scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहिंदुस्तान जिंक की बुनियाद मजबूत: चेयरपर्सन

हिंदुस्तान जिंक की बुनियाद मजबूत: चेयरपर्सन

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा कि मजबूत बुनियाद, कम लागत संरचना और महत्वपूर्ण धातुओं में अग्रणी स्थिति के साथ कंपनी जिंस चक्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में है।

उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 को कंपनी के लिए बदलाव और उद्देश्य के लिए एक निर्णायक वर्ष बताया। उन्होंने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिए संदेश में दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत जिंक उत्पादक और भारत के एकमात्र प्राथमिक चांदी उत्पादक के रूप में हिंदुस्तान जिंक की स्थिति का जिक्र किया।

हेब्बार ने वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में कंपनी के बढ़ते योगदान को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा, ”हिंदुस्तान जिंक का आकार, मजबूत बुनियाद, कम लागत आधार और महत्वपूर्ण धातुओं में नेतृत्व हमें जिंस चक्रों में बेहतर प्रदर्शन करने लायक बनाता है।”

हेब्बार ने इस बात पर भी जोर दिया कि वित्त वर्ष 2024-25 एक ऐतिहासिक वर्ष था, जब हिंदुस्तान जिंक ने रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया, जिससे मजबूत मूल्य सृजन हुआ।

उन्होंने कहा, ”हमने इस वित्त वर्ष में शेयरधारकों को कुल 68 प्रतिशत का प्रतिफल दिया, जो निफ्टी और निफ्टी धातु दोनों सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन था।”

चेयरपर्सन ने 2030 तक परिष्कृत धातु क्षमता को दोगुना करके 20 लाख टन करने की कंपनी की योजना का उल्लेख भी किया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments