scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशअर्थजगतहिंडाल्को इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47.7 प्रतिशत बढ़कर 4,119 करोड़ रुपये पर

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 47.7 प्रतिशत बढ़कर 4,119 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 47.7 प्रतिशत बढ़कर 4,119 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आदित्य बिड़ला समूह की धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 2,787 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी की परिचालन आय भी 2022-23 की पहली तिमाही में बढ़कर 58,018 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 41,358 करोड़ रुपये थी।

हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘‘कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments