नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत बढ़कर 5,284 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी का जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 3,174 करोड़ रुपये रहा था।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 64,890 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल समान अवधि में 55,994 करोड़ रुपये थी।
वहीं समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 16,002 करोड़ रुपये और परिचालन आय बढ़कर 2,38,496 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘‘ हिंडाल्को ने वित्त वर्ष 2024-25 में सर्वकालिक उच्च प्रदर्शन किया जो मजबूत परिचालन क्षमता, लागत अनुशासन और हमारे सभी व्यवसायों में निरंतर गति से प्रेरित रहा।’’
इस बीच, कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ईएमआईएल माइंस एंड मिनरल रिसोर्सेज लिमिटेड (ईएमएमआरएल) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
सूचना के अनुसार, निदेशक मंडल ने ‘‘ शेयर खरीद समझौते पर अमल करके बांधा कोयला ब्लॉक की पट्टाधारक ईएमएमआरएल में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। कंपनी का रणनीतिक उद्देश्य अपनी ‘अपस्ट्रीम’ क्षमताओं को दोगुना करना है।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.