scorecardresearch
Monday, 14 July, 2025
होमदेशअर्थजगतहिमाचल के मुख्यमंत्री ने सीतारमण के साथ मुलाकात में कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग रखी

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने सीतारमण के साथ मुलाकात में कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग रखी

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और हाल ही में हुई बारिश और अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न वित्तीय संकट को देखते हुए राज्य की कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग की।

इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने सीतारमण को हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया और केंद्र सरकार से सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।

हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों पहले आई बारिश और बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकार को वित्तीय समर्थन की जरूरत है।

सुक्खू ने नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से भी मुलाकात की और उनसे हिमाचल प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने और शिमला एवं धर्मशाला के लिए नियमित उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली उड़ानों का संचालन रोजाना किए जाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ये उड़ानें सप्ताह में केवल तीन बार ही संचालित होती हैं, जिससे पर्यटकों को असुविधा होती है।

उन्होंने धर्मशाला हवाई अड्डे पर रात के समय भी विमानों के उतरने की सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया।

सुक्खू ने नायडू को कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार की स्थिति से अवगत कराया और इसकी उच्च लागत का हवाला देते हुए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए विशेष सहायता की मांग की।

मुख्यमंत्री ने राज्य में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए चार नए हेलिपोर्ट बनाने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने शिमला के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए अन्य विमानन कंपनियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर भी बल दिया।

बैठक के बाद, नायडू ने कहा कि केंद्र हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान विमानन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments