नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गया। दिन के अंत तक कंपनी के आईपीओ को 27.04 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 1.60 करोड़ (1,60,43,046) शेयरों की पेशकश के मुकाबले 43.38 करोड़ (43,38,13,890) शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, यानी 27.04 गुना अभिदान मिला।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 33.45 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के कोटा को 28.69 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 4.92 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सोमवार को एचडीएफसी बैंक और अबन्स फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड सहित एंकर निवेशकों से 23.40 करोड़ रुपये जुटाए।
कंपनी का 130 करोड़ रुपये का यह आईपीओ बृहस्पतिवार को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 65-70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह आईपीओ 1.39 करोड़ शेयरों के नए निर्गम (कुल 97.52 करोड़ रुपये) और 46.4 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है, जिसका मूल्य 32.48 करोड़ रुपये है।
वर्ष 1995 में स्थापित, हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचआईएल) टोलवे संग्रह, ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) परियोजनाओं और रियल एस्टेट विकास में लगी हुई है।
इंदौर स्थित यह कंपनी सड़क, राजमार्ग, पुल और आवासीय परियोजनाओं के निर्माण और रखरखाव में विशेषज्ञता रखती है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.