नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंथा नागेश्वरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक व्यवधानों ने भारत जैसे उभरते देशों के लिए अवसर पैदा किए हैं और चीन पर अमेरिकी टैरिफ लागू होने के साथ कम शुल्कों के कारण विनिर्माण को भारत में स्थानांतरित कर सकते हैं।
यहां अशोका विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हालांकि बाह्य मांग के संदर्भ में टैरिफ के पहले, दूसरे और तीसरे दौर के प्रभावों तथा समग्र अनिश्चितता और इसलिए पूंजी निर्माण आदि के निहितार्थों को लेकर चिंताएं हैं, लेकिन कुछ अनुकूल परिणाम भी हैं।
अनिश्चित वैश्विक वातावरण के सकारात्मक प्रभावों में से एक कच्चे तेल की कीमतों में कमी है जो अब लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए एक अप्रत्याशित लाभ है क्योंकि इससे लागत कम होती है और राजकोषीय सहूलियत भी मिलती है।
भाषा राजेश राजेश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.