मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कार्लाइल के नियंत्रण वाली हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने इस साल 10,000 नियुक्तियां करने की घोषणा की है। अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 25,000 है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नौकरी छोड़ने की ऊंची दर और करीब दो अरब डॉलर की ऑर्डर पाइपलाइन के क्रियान्वयन के लिए 10,000 भर्तियां की जाएंगी।
पिछले साल कार्लाइल समूह ने बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया को शहर की सॉफ्टवेयर कंपनी के लिए तीन अरब डॉलर की पेशकश की थी। इस कंपनी का गठन 1990 में प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज अतुल के निशर ने किया था।
‘पीटीआई-भाषा’ ने सबसे पहले यह खबर दी थी कि वाशिंगटन की निजी इक्विटी, वैकल्पिक संपत्ति प्रबंधन और वित्तीय सेवा कंपनी कार्लाइल तीन अरब डॉलर की बोली के साथ हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण कर सकती है।
हेक्सावेयर टेक्नोलाजीज के संस्थापक चेयरमैन निशर ने 2013 में कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी बेरिंग पीई एशिया को 1,687 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके अलावा 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी के लिए बिक्री पेशकश लाई जानी थी। इस तरह कुल सौदा 2,745 करोड़ रुपये का था।
बाद में निशर कंपनी से पूरी तरह निकल गए थे, लेकिन वह कार्लाइल के साथ सौदा पूरा होने तक इसके चेयरमैन बने रहे थे।
भाषा अजय
अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.