नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट फर्म हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने एक आवासीय परियोजना के विकास के लिए गुरुग्राम में 90 करोड़ रुपये में एक भूखंड खरीदा है।
संपत्ति सलाहकार फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड ने इस सौदे को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि भूखंड बेचने वाली फर्म की जानकारी नहीं दी गई है।
हीरो रियल्टी ने एक बयान में कहा कि गुरुग्राम के सेक्टर 85 में स्थित पांच एकड़ के इस भूखंड का सौदा 90 करोड़ रुपये में हुआ है। यहां पर एक आवासीय परियोजना विकसित की जाएगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मेश शाह ने कहा कि इस परियोजना के साथ ही हीरो रियल्टी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दस्तक दे दी है। कंपन लुधियाना, मोहाली और हरिद्वार में आवासीय परियोजनाएं विकसित कर चुकी है।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.