scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये

हीरो मोटोकॉर्प का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 1,108 करोड़ रुपये रहा। वाहनों की अधिक बिक्री के कारण कंपनी को यह मुनाफा हुआ।

दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,091 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 10,260 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,788 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी बिक्री मात्रा 14.64 लाख इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.60 लाख इकाई थी।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 100 रुपये प्रति शेयर (5,000 प्रतिशत) अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा, ‘इस तिमाही और वित्त वर्ष में हमारा प्रदर्शन हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं के सफल क्रियान्वयन को दर्शाता है।’

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments