नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल में थोक बिक्री 43 प्रतिशत घटकर 3,05,406 इकाई रह गई।
कंपनी ने अपनी धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा सुविधाओं में 17-19 अप्रैल तक अस्थायी रूप से उत्पादन रोक दिया था जो थोक बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह रही।
अप्रैल 2024 में कंपनी की थोक बिक्री 5,33,585 इकाई रही थी।
हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को बयान में कहा, घरेलू बिक्री अप्रैल में घटकर 288,524 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2024 में 5,13,296 इकाई थी।
निर्यात 16,882 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 20,289 इकाई रहा था।
कंपनी के अनसार, अप्रैल में उसके आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) दोपहिया वाहनों के लिए 5.05 लाख पंजीकरण किए गए।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.