scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प के वाहन पांच अप्रैल से 2,000 रुपये तक महंगे होंगे

हीरो मोटोकॉर्प के वाहन पांच अप्रैल से 2,000 रुपये तक महंगे होंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलें और स्कूटर पांच अप्रैल से 2,000 रुपये तक महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जिंसों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है। कंपनी अपने संपूर्ण उत्पाद शृंखला शोरूम कीमतों को ऊपर की ओर संशोधित करेगी। मूल्य संशोधन 2,000 रुपये तक होगा।

कंपनी के वाहनों की कीमतों में वृद्धि मॉडल और बाजार के हिसाब से की जाएगी।

गौरतलब है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज सहित विभिन्न कंपनियों ने उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण पहले ही अगले महीने से अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments