scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प का शेयर छह फीसदी से अधिक टूटा

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर छह फीसदी से अधिक टूटा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प का शेयर शुक्रवार को छह फीसदी से अधिक टूट गया। इससे पहले आयकर विभाग को कंपनी पर छापेमारी में कई अनियमितताओं का पता चला था।

बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 6.32 फीसदी की गिरावट के साथ 2,151.60 रुपये पर आ गया।

एनएसई पर यह 6.28 फीसदी की गिरावट के साथ 2,150 रुपये पर आ गया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा था कि आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प और दो अन्य समूहों पर छापेमारी के बाद 800 करोड़ रुपये से अधिक के कथित अवैध व्यावसायिक खर्च, दिल्ली में जमीन खरीदने के लिए इस्तेमाल की गई 60 करोड़ रुपये की ‘‘बेहिसाबी’’ नकदी और कुछ मुखौटा कंपनियों का पता लगाया है।

ये छापे 23 मार्च से मारे गए थे, और देश के सबसे बड़े दोपहिया विनिर्माता ने तब कहा था कि वह कर अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।

इन छापों के दौरान कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल के आवास के अलावा दिल्ली और आसपास के कार्यालयों की तलाशी ली गई थी।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments