scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प को त्योहारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद, दोपहिया क्षेत्र में शीर्ष पर रहने का भरोसा

हीरो मोटोकॉर्प को त्योहारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद, दोपहिया क्षेत्र में शीर्ष पर रहने का भरोसा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारों का मौसम बिक्री के मामले में ‘सबसे अच्छा’ रहेगा, जिससे वह इस साल भी घरेलू दोपहिया खंड में अपनी शीर्ष स्थिति को कायम रख पाएगी।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने हाल ही में 12.5 करोड़ इकाई के उत्पादन का आंकड़ा पार किया है। कंपनी को उम्मीद है कि दोपहिया वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती से मांग बढ़ेगी और प्रमुख कर सुधार से पहले बिक्री में हुई कमी की भरपाई होगी।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी आशुतोष वर्मा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘यह शायद लंबे समय में सबसे अच्छा माहौल है और इससे उद्योग की पिछली उम्मीदों से कहीं बेहतर नतीजे मिलेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पहले पांच महीनों में उद्योग में बिक्री लगभग स्थिर रही, इसलिए जीएसटी में बदलाव से पहले उम्मीदें थोड़ी कम थीं।

वर्मा ने कहा, ‘‘खरीदारी में कुछ देरी हुई है, जो नवरात्रि के दौरान दिखेगी। लेकिन हमारे पास अच्छी बुकिंग है… यह एक रोमांचक समय है। मुझे लगता है कि यह (त्योहारी समय) अबतक का सबसे अच्छा समय होगा।’’

आगे विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार के बिना भी, कंपनी मौजूदा उत्पादों और आने वाली नई पेशकशों के आधार पर उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही थी।

वर्मा ने कहा, ‘‘अब, मुझे लगता है कि यह दोहरा फायदा है। हमारे पास कई नए उत्पाद हैं। यानी हमारे 12 उत्पाद पहली बार त्योहारों के दौरान दिखेंगे, कुल मिलाकर सकारात्मक माहौल है, हम उद्योग से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’

देश के दोपहिया क्षेत्र में अगुवा की स्थिति बनाए रखने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम साफ तौर पर सबसे आगे हैं। अगस्त तक के वाहन आंकड़ों के अनुसार, पहले पांच महीनों में ही हम लगभग दो लाख इकाइयों से आगे हैं। और मेरा मतलब है, हमने कभी भी इस तरह से अपनी शीर्ष स्थिति नहीं खोई है।’’

वर्मा ने आगे कहा, ‘‘और हमें पूरा भरोसा है कि आगे जो कुछ होने वाला है, उससे यह अंतर और बढ़ेगा और हम साल का अंत मजबूती से करेंगे, 2025 में भी हम फिर से साफ तौर पर सबसे आगे रहेंगे।’’

वित्त वर्ष 2024-25 में हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया खंड में अपना शीर्ष स्थान पर दबदबा कायम रखा है। इस दौरान उसने कुल 54,45,251 वाहन बेचे। प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 47,89,283 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही।

वर्मा ने कहा कि कंपनी अपने मुख्य 100 सीसी खंड को बढ़ाने, 125 सीसी खंड और स्कूटर में विस्तार करने और प्रीमियम खंड में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सभी चार खंड पर ध्यान रहेगा, हर खंड के लिए अलग-अलग कदम उठाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पाद श्रृंखला की उपलब्धता बढ़ाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि हार्ले-डेविडसन के साथ भागीदारी जारी है, नए उत्पाद विकसित किए जा रहे हैं और देशभर में प्रीमियम बिक्री आउटलेट (प्रेमिया स्टोर) की संख्या बढ़ाई जा रही है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments