scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प ने पूर्व वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

हीरो मोटोकॉर्प ने पूर्व वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इसके अलावा संजय भान को वैश्विक कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा कि भान की नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से विस्तार और एकीकरण के लिए की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने पूर्व वायु सेनाध्यक्ष बी एस धनोआ को कंपनी के निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. धनोआ एक जनवरी 2017 से 30 सितंबर 2019 तक वायुसेना प्रमुख थे.

हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि इसके अलावा संजय भान को वैश्विक कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा कि भान की नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से विस्तार और एकीकरण के लिए की गई है.

भान इससे पहले तीन दशक से अधिक से कंपनी में बिक्री, बिक्री बाद सेवा, विपणन और कलपुर्जा कारोबार क्षेत्रों में काम कर चुके हैं.

कंपनी ने इसके अलावा कुछ अन्य बदलाव भी किए हैं. कंपनी के रणनीति, वैश्विक कारोबार और इमर्जिंग मोबिलिटी कारोबार इकाई (ईएमबीयू) के पूर्व प्रमुख रजत भार्गव को चेयरमैन तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्यालय में नवसृजित पद चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मालो ली मैसन को रणनीति प्रमुख नियुक्त किया गया है. अभी वह वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख थे.

इसके अलावा तीन संयंत्रों और वैश्विक कलपुर्जा केंद्र के प्रमुख रवि पिसिपति को संयंत्र परिचालन प्रमुख नियुक्त किया गया है. गुरुग्राम संयंत्र के प्रमुख महेश काइकिनी को मुख्य गुणवत्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है.


यह भी पढ़ें: सिर्फ एक साल में 92 स्टार्टअप – कैसे अंडमान और निकोबार ‘नया स्टार्टअप हब’ बनने की राह पर है


 

share & View comments