नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को अपनी नई पैशन ‘एक्सटेक’ मोटरसाइकिल बाजार में उतारने की घोषणा की है। दिल्ली में इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 74,590 रुपये है।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि इस मोटरसाइकिल में 110 सीसी इंजन लगा हुआ है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस और कॉल अलर्ट, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और सर्विस रिमाइंडर जैसी विशेषताओं से लैस है।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य विकास अधिकारी आर सिंह ने कहा, ‘हीरो पैशन ब्रांड पर एक दशक से अधिक समय से ग्राहकों का विश्वास रहा है। हमें भरोसा है कि पैशन ‘एक्सटेक’ भी देश के मोटरसाइकिल खंड में हमारी स्थिति को और मजबूत बनाएगा।’’
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
