scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहेमानी इंडस्ट्रीज ने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए

हेमानी इंडस्ट्रीज ने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) कृषि रसायन कंपनी हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

कंपनी आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रवर्तक 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

दस्तावेज के अनुसार, बिक्री पेशकश में जयेश मोहन दामा, मोहन सुंदरजी दामा और मीनल मोहन दामा 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पेशकश करेंगे। कंपनी 100 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है।

कंपनी इसमें से 129.71 करोड़ रुपये की राशि सायखा औद्योगिक एस्टेट में क्षमता विस्तार पर खर्च करेगी। साथ ही कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 48.34 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए करेगी।

इसके अलावा 93.87 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एचसीसीपीएल में निवेश या उसके कुछ कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। 150 करोड़ रुपये की राशि कंपनी की दीर्घावधि की कार्यशील पूंजी की जरूरतों पर खर्च की जाएगी।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments