नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) एचडीएफसी लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ
दिसंबर, 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 3,261 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,926 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की ऋण बिक्री अधिक रहने की वजह से उसका मुनाफा बढ़ा है।
तिमाही के दौरान एकीकृत आधार पर एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 5,837 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय घटकर 31,308 करोड़ रुपये रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,268 करोड़ रुपये थी।
सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही की तुलना में भी दिसंबर, तिमाही में कंपनी की आय घटी है। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 38,604 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केकी मिस्त्री ने कहा कि तिमाही के दौरान एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय 4,284 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,005 करोड़ रुपये थी।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.