scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी ने एचओईसी में अपने दो फीसदी से अधिक शेयर बेचे

एचडीएफसी ने एचओईसी में अपने दो फीसदी से अधिक शेयर बेचे

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) ऋण प्रदाता एचडीएफसी लिमिटेड ने जुलाई 2021 से मार्च 2022 के बीच हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन लिमिटेड (एचओईसी) में अपने 28.89 लाख से अधिक शेयर 61 करोड़ रुपये में बेच दिए।

एचओईसी भारत में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्खनन, विकास एवं उत्पादन का काम करती है।

एचडीएफसी ने शेयर बाजारों को शुक्रवार को दी जानकारी में कहा कि एचओईसी में उसके 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत वाले 1,15,72,786 शेयर हैं जिनमें से उसने 28,89,638 शेयर बेच दिए जो एचओईसी की चुकता शेयर पूंजी का 2.19 फीसदी है।

एचडीएफसी ने कहा कि शेयर बाजार के माध्यम से ये शेयर द्वितीयक बाजार में बेचे गए। कंपनी ने कहा, ‘‘बिक्री संबंधी लेनदेन मौजूदा बाजार मूल्य पर शेयर बाजारों के जरिये संपन्न हुआ। इस दौरान 28,89,638 शेयर 61.04 करोड़ रुपये में बेचे गए।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments