नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) एचडीएफसी के दोनों शेयरों में बुधवार को मुनाफावसूली के बीच लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई और शेयर तीन प्रतिशत टूटकर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 3.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1,550.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 3.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,548.45 रुपये के स्तर पर आ गया था।
इसी तरह आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी का शेयर 3.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,536.50 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,530 रुपये पर आ गया था।
बुधवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 566.09 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,610.41 पर बंद हुआ।
एचडीएफसी के दोनों शेयर मंगलवार को करीब तीन फीसदी गिरकर बंद हुए थे।
इससे पहले सोमवार को एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में उनके प्रस्तावित विलय की घोषणा के बाद भारी लिवाली देखी गई थी और दोनों शेयर करीब 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए थे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.