scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी एर्गो ने किफायती स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करने के लिए फोनपे के साथ की साझेदारी

एचडीएफसी एर्गो ने किफायती स्वास्थ्य बीमा समाधान प्रदान करने के लिए फोनपे के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने फोनपे के साथ साझेदारी की बुधवार को जानकारी दी। इसके तहत वह किफायती स्वास्थ्य बीमा समाधान पेश करेगी।

संयुक्त बयान में कहा गया कि एचडीएफसी एर्गो की फोनपे के साथ साझेदारी एक रणनीतिक कदम है, क्योंकि यह एक भरोसेमंद डिजिटल-प्रथम बीमाकर्ता और एक डिजिटल भुगतान मंच को एक साथ लाता है।

फोनपे के डिजिटल बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर भारत के मध्यम वर्ग को अब किफायती प्रीमियम पर एचडीएफसी एर्गो के व्यापक स्वास्थ्य बीमा तक आसान पहुंच प्राप्त होगी।

इसमें कहा गया कि तीन लाख रुपये के ‘कवरेज’ और अन्य लाभों के लिए किफायती प्रीमियम 12 रुपये प्रतिदिन (या लगभग 4,380 रुपये प्रति वर्ष) से शुरू होता है। यह पॉलिसी फोनपे ऐप के माध्यम से खरीदी और जारी की जा सकती है। यह पॉलिसी मुख्य रूप से 18-30 वर्ष की आयु के लोगों के लिए है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments