नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को खुले बाजार सौदे के माध्यम से प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में अपनी पूरी 3.20 प्रतिशत हिस्सेदारी 150 करोड़ रुपये में बेच दी।
बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक ने 12,94,326 शेयर बेचे। यह प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में 3.20 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयर को औसतन 1,160.15 रुपये के भाव पर बेचा गया। इससे लेनदेन का मूल्य 150.16 करोड़ रुपये बैठता है।
इस बीच, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज में 148 करोड़ रुपये में 12.78 लाख शेयर यानी 3.16 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर को औसतन 1,160 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर खरीदा गया। इससे सौदे का आकार 148.28 करोड़ रुपये रहा।
अन्य खरीदारों का विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.