scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी एएमसी का तीसरी तिमाही का लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी एएमसी का तीसरी तिमाही का लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने बुधवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका कर उपरांत मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 770 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 641.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में परिचालन से होने वाली आय 15 प्रतिशत बढ़कर 1,074.3 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 934.3 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति (एएयूएम) 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़कर 9.25 लाख करोड़ रुपये हो गयी, जो 31 दिसंबर, 2024 को 7.87 लाख करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments