scorecardresearch
Tuesday, 22 July, 2025
होमदेशअर्थजगतएचसीबीएस डेवलपमेंट्स ने गुरुग्राम में ‘ट्विन होराइजन’ परियोजना पेश की, 700 करोड़ रुपये होगा निवेश

एचसीबीएस डेवलपमेंट्स ने गुरुग्राम में ‘ट्विन होराइजन’ परियोजना पेश की, 700 करोड़ रुपये होगा निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी एचसीबीएस डेवलपमेंट्स ने मंगलवार को गुरुग्राम में प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘ट्विन होराइजन’ को पेश करने की घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि ग्ररुग्राम के सेक्टर- 102 में 5.29 एकड़ क्षेत्र में फैली इस परियोजना में लगभग 700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना के जरिये 1,400 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने की उम्मीद है।

द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक स्थित इस परियोजना में दो ऊंची आवासीय इमारतें होंगी जिनमें कुल 268 फ्लैट होंगे। इसके एक फ्लैट की कीमत चार करोड़ रुपये से शुरू हो रही है।

इसके अलावा, परियोजना में सात वाणिज्यिक इकाइयां भी प्रस्तावित हैं, जो उसके निवासियों की जरूरतों को पूरा करेंगी।

एचसीबीएस डेवलपमेंट्स के समूह प्रबंध निदेशक सौरभ सहारण ने कहा, ‘‘ट्विन होराइजन परियोजना गुरुग्राम में एक नए तरह के शहरी जीवन के हमारे दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है। इसके जरिये हमारा ध्यान सुनियोजित, भविष्य के लिए तैयार ऐसे स्थलों के निर्माण पर है जो जीवनशैली, कार्यक्षमता और दीर्घकालिक मूल्य में संतुलन बनाए रखें।’’

कंपनी इस परियोजना को चार साल के भीतर यानी वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

एचसीबीएस डेवलपमेंट्स ने बीते तीन दशक में गुरुग्राम में कई प्रीमियम आवासीय और ‘ग्रुप हाउसिंग’ परियोजनाएं पूरी की हैं।

भाषा

रमण प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments