नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट परिसंपत्ति पर आंशिक स्वामित्व देने वाली कंपनी एचबिट्स ने किराये से आमदनी के लिए निवेशकों को 42 करोड़ रुपये मूल्य की एक वाणिज्यिक संपत्ति की पेशकश की है।
एचबिट्स ने एक बयान में कहा कि उसने मुंबई के पोवई में स्थित बूमरेंग बिल्डिंग में 27,492 वर्गफुट को किराये पर देने के लिए चिह्नित किया है। इस इमारत का प्रमुख किरायेदार अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी सिटेल है।
इस संपत्ति के आंशिक स्वामित्व के लिए 25 लाख रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। एचबिट्स के पास पहले से ही 150 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति प्रबंधन के अधीन है।
एचबिट्स के संस्थापक शिव पारेख ने कहा, “आंशिक स्वामित्व देने वाले बाजार में निवेशकों की ओर से मांग में भारी उछाल देखा जा रहा है।”
भाषा
अनुराग प्रेम
प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.